लॉस एंजेलिस| पॉप स्टार लेडी गागा ने खुलासा किया है कि वह 19 साल की उम्र
में बलात्कार की पीड़ा से गुजर चुकी हैं और हादसे से उबरने के लिए उन्होंने
भावनात्मक उपचार का सहारा लिया था। हॉवर्ड स्टर्न के साथ साक्षात्कार के
दौरान गागा ने खुले दिल से अपनी भावनाओं को साझा किया।
साक्षात्कार के दौरान लेडी गागा ने अपने अनुभवों को याद करते हुए बताया वह भी यौन उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं। उस वक्त उनकी उम्र कोई 19 वर्ष के आसपास रही होगी। गागा ने कहा, इतने दिनों बाद आज वह इस हादसे को इसलिए बयां कर रही हैं, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि इस वाकये के जरिये उन्हें जाना-समझा जाए। गागा ने कहा, मैं ऐसे भी दौर से गुजर चुकी हूं, जिन पर आज मैं हंस सकती हूं, क्योंकि सालों पहले इस पीड़ा से उबरने के लिए मैंने मानसिक और शारीरिक उपचार के साथ भावनात्मक उपचार का भी सहारा लिया था।
उन्होंने बताया, संगीत मेरे लिए चमत्कारिक है। आप जानते हैं कि एक वक्त में अपने आप में सिमट गई थी। तब मैं, मैं नहीं थी। उस वक्त मेरी उम्र कोई 19 साल रही होगी। मैं कैथोलिक में थी, तभी यह हादसा हुआ। तब मैं यही सोचती रही कि उफ्फ, क्या बड़ों का यही तरीका होता है? गागा ने कहा कि इससे पहले उन्होंने अपने यौन उत्पीड़न की जानकारी इसलिए नहीं दी थी, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि हमलावर को उनके आगे बढ़ने की प्रेरणा को लेकर कोई भी श्रेय मिले।
अभी हाल ही में हॉलीवुड अभिनेत्री जोआन कोलिंस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि शादी से पहले उनके दिवंगत पति मैक्सवेल रीड ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। जोआन (81) उस खौफनाक घटना का जिक्र अपनी नई आत्मकथा 'ब्रेव न्यू वर्ल्ड' में कर चुकी हैं। रीड का 1974 में निधन हो गया, वे दोनों चार साल तक वैवाहिक जीवन में रहे।
वेबसाइट 'एनवाईडेलीन्यूज डॉट कॉम' के अनुसार, जोआन ने 17 साल की उम्र में रीड के साथ डेट पर जाने और रीड द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना का जिक्र किया। जोआन ने बताया, "उसने (रीड) मेरी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था। मैं नहीं जानती थी। यह मेरी गलती नहीं थी। मैं उसके साथ बाहर गई थी।"
जोआन ने कहा कि वह उसके साथ साथ बार बार बाहर घूमने गई और आखिर में रीड ने उनके समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए उससे शादी करना ही ठीक था, क्योंकि उसने मुझसे मेरा कौमार्य छीना था। मैंने उससे नफरत की, लेकिन मैं अपराध बोध से इतना भर गई थी कि उसे यह (शादी) मेरे लिए करना पड़ा।"
इससे पहले खूबसूरत और ग्लैमरस हॉलीवुड अभिनेत्री एनलिन मैककॉर्ड ने एक इंटरनेशनल मैगजीन कॉस्मोपोलिटन को दिए अपने एक इंटरव्यू में कई साल से दबा राज खोलकर सनसनी मचा दी थी। एनलिन के अनुसार जब वह 18 साल की थी तो उनका रेप हुआ था। रेप करने वाला उनका अपना ही दोस्त था। एक रात जब वह अपने बिस्तर पर सो रही थी तो अचानक ही उनकी नींद खुल गई। आंख खोल कर देखा तो वह अवाक रह गई। उनका रेप किया जा रहा था और रेप करने वाला इंसान कोई और नहीं बल्कि उनका अपना ही दोस्त था।
वह बताती हैं कि उस वक्त वह डर के मारे इतना घबरा गई कि उनको समझ ही नहीं आया कि करे तो आखिर क्या करे। इसलिए सब कुछ जानते हुए भी चुपचाप आंख बंद कर के लेटी रही। उन्होंने सोचा कि उनका दोस्त उनके किसी भी विरोध को गलत समझ कर कहीं नाराज न हो जाए। इस दौरान पूरे समय वह केवल यह प्रार्थना करती रही कि यह सारा गंदा खेल जल्द से जल्द खत्म हो जाए। फिर काफी देर बाद भी जब वह नहीं रूका तो उन्होंने हिम्मत जुटा कर उसको रूक जाने के लिए कहा।
इस घटना ने एनलिन को भीतर से झकझोर कर रख दिया और एक बार तो उन्होंने अपनी जान भी लेने की कोशिश की लेकिन उनकी बहन ने समय रहते उनको बचा लिया। एनालिन इस घटना को एक बुरा ख्वाब समझकर भूल गई और सालों तक इसके बारे में किसी से कुछ भी नहीं कहा। लेकिन एक बार जब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो कुछ ऎसा हुआ कि यह दबा राज राज न रह सका और उजागर हो गया।
साक्षात्कार के दौरान लेडी गागा ने अपने अनुभवों को याद करते हुए बताया वह भी यौन उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं। उस वक्त उनकी उम्र कोई 19 वर्ष के आसपास रही होगी। गागा ने कहा, इतने दिनों बाद आज वह इस हादसे को इसलिए बयां कर रही हैं, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि इस वाकये के जरिये उन्हें जाना-समझा जाए। गागा ने कहा, मैं ऐसे भी दौर से गुजर चुकी हूं, जिन पर आज मैं हंस सकती हूं, क्योंकि सालों पहले इस पीड़ा से उबरने के लिए मैंने मानसिक और शारीरिक उपचार के साथ भावनात्मक उपचार का भी सहारा लिया था।
उन्होंने बताया, संगीत मेरे लिए चमत्कारिक है। आप जानते हैं कि एक वक्त में अपने आप में सिमट गई थी। तब मैं, मैं नहीं थी। उस वक्त मेरी उम्र कोई 19 साल रही होगी। मैं कैथोलिक में थी, तभी यह हादसा हुआ। तब मैं यही सोचती रही कि उफ्फ, क्या बड़ों का यही तरीका होता है? गागा ने कहा कि इससे पहले उन्होंने अपने यौन उत्पीड़न की जानकारी इसलिए नहीं दी थी, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि हमलावर को उनके आगे बढ़ने की प्रेरणा को लेकर कोई भी श्रेय मिले।
अभी हाल ही में हॉलीवुड अभिनेत्री जोआन कोलिंस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि शादी से पहले उनके दिवंगत पति मैक्सवेल रीड ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। जोआन (81) उस खौफनाक घटना का जिक्र अपनी नई आत्मकथा 'ब्रेव न्यू वर्ल्ड' में कर चुकी हैं। रीड का 1974 में निधन हो गया, वे दोनों चार साल तक वैवाहिक जीवन में रहे।
वेबसाइट 'एनवाईडेलीन्यूज डॉट कॉम' के अनुसार, जोआन ने 17 साल की उम्र में रीड के साथ डेट पर जाने और रीड द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना का जिक्र किया। जोआन ने बताया, "उसने (रीड) मेरी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था। मैं नहीं जानती थी। यह मेरी गलती नहीं थी। मैं उसके साथ बाहर गई थी।"
जोआन ने कहा कि वह उसके साथ साथ बार बार बाहर घूमने गई और आखिर में रीड ने उनके समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए उससे शादी करना ही ठीक था, क्योंकि उसने मुझसे मेरा कौमार्य छीना था। मैंने उससे नफरत की, लेकिन मैं अपराध बोध से इतना भर गई थी कि उसे यह (शादी) मेरे लिए करना पड़ा।"
इससे पहले खूबसूरत और ग्लैमरस हॉलीवुड अभिनेत्री एनलिन मैककॉर्ड ने एक इंटरनेशनल मैगजीन कॉस्मोपोलिटन को दिए अपने एक इंटरव्यू में कई साल से दबा राज खोलकर सनसनी मचा दी थी। एनलिन के अनुसार जब वह 18 साल की थी तो उनका रेप हुआ था। रेप करने वाला उनका अपना ही दोस्त था। एक रात जब वह अपने बिस्तर पर सो रही थी तो अचानक ही उनकी नींद खुल गई। आंख खोल कर देखा तो वह अवाक रह गई। उनका रेप किया जा रहा था और रेप करने वाला इंसान कोई और नहीं बल्कि उनका अपना ही दोस्त था।
वह बताती हैं कि उस वक्त वह डर के मारे इतना घबरा गई कि उनको समझ ही नहीं आया कि करे तो आखिर क्या करे। इसलिए सब कुछ जानते हुए भी चुपचाप आंख बंद कर के लेटी रही। उन्होंने सोचा कि उनका दोस्त उनके किसी भी विरोध को गलत समझ कर कहीं नाराज न हो जाए। इस दौरान पूरे समय वह केवल यह प्रार्थना करती रही कि यह सारा गंदा खेल जल्द से जल्द खत्म हो जाए। फिर काफी देर बाद भी जब वह नहीं रूका तो उन्होंने हिम्मत जुटा कर उसको रूक जाने के लिए कहा।
इस घटना ने एनलिन को भीतर से झकझोर कर रख दिया और एक बार तो उन्होंने अपनी जान भी लेने की कोशिश की लेकिन उनकी बहन ने समय रहते उनको बचा लिया। एनालिन इस घटना को एक बुरा ख्वाब समझकर भूल गई और सालों तक इसके बारे में किसी से कुछ भी नहीं कहा। लेकिन एक बार जब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो कुछ ऎसा हुआ कि यह दबा राज राज न रह सका और उजागर हो गया।